CA final result 2019

CA final result 2019: आज या कल में कभी भी आ सकता है रिजल्ट, करें चेक
ICAI CA Final Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज सीए फाइनल परीक्षा (ओल्ड और न्यू कोर्स) के परिणाम जारी कर सकता है. जानें- कैसे करना है चेक करें चेक







ICAI CA final result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)आज सीए फाइनल परीक्षा (ओल्ड और न्यू कोर्स) के परिणाम जारी कर सकता. उम्मीद जताई जा रही है परिणाम आज या कल यानी  16 या 17 जनवरी, 2020 को जारी हो सकते हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से किसी एक तारीख के बारे में नहीं बताया  गया है. वहीं जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अपने परिणाम देख सकते हैं.

आईसीएआई की ओर से 7 जनवरी को जारी नोटिस के अनुसार  सीए (ओल्ड और न्यू कोर्स) परीक्षाओं के परिणाम 16 जनवरी की शाम या 17 जनवरी को घोषित किए जाने की उम्मीद है.

बता दें, परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया गया था.  ICAI CA फाइनल परीक्षा के लिए 70,000 से अधिक उम्मीदवार ओल्ड कोर्स के थे और  43,000 से अधिक न्यू कोर्स के थे.  दुनिया में 330 से अधिक केंद्र थे जहां ICAI CA परीक्षा के लिए उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम
- icai.nic.in,
- icaiexam.icite.org
- caresults icai.org

Comments

Popular posts from this blog

Tanhaji HD Movie Download {2020}

Bank IFSC Code

आधार कार्ड डाउनलोड करने का क्या है तरीका